कुड़ू लोहरदगा
झारखंड सरकार तीन मार्च को झारखंड का आम बजट पेश किया जायेगा. आम बजट को लेकर कुड़ू के थोक व खुदरा व्यापारी क्या सोचते हैं, सरकार से थोक व खुदरा व्यापारियों के लिए क्या अपेक्षा रखते हैं, इसे लेकर बुधवार को प्रभात खबर ने प्रखंड के ब्लॉक मोड़ स्थित कुमार स्टोर के समीप कुड़ू के थोक व खुदरा व्यापारियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में शामिल कुड़ू के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े थोक व खुदरा व्यापारियों ने खुलकर अपनी बात रखी. चावल तथा किराना के थोक व्यापारी ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार व्यापारियों के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करे, ताकि व्यवसायी अपने व्यवसाय को आसानी के साथ पूरा कर सकें. सुरक्षित वातावरण के लिए सरकार शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक – चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत लाइट की व्यवस्था, देर शाम तक चौक – चौराहे पर पुलिस बल क तैनाती, पुलिस गश्ती तेज करने से लेकर भयमुक्त वातावरण तैयार करना सुनिश्चित करें. साथ ही व्यवसायियों का सुरक्षा सुनिश्चित करें. किराना के थोक व खुदरा व्यापारी रवि कुमार ने कहा कि महंगाई दर में वृद्धि के कारण किराना व्यवसाय मंदा होता जा रहा है. महंगाई दर कम करने के लिए सरकार बजट में यह प्रावधान करें कि पेट्रोल,डीजल की दर में कमी, टोल टैक्स में कमी, खाने – पीने के सामान को टैक्स फ्री किया जाए, जीएसटी कर भरने के लिए सरकार अपने स्तर पर व्यवसायियों को चार्टेड अकाउंटेंट उपलब्ध कराए ताकि व्यवसायी समय पर टैक्स भर सकें. कर-मुक्त खाधान्न सामाग्री होंगें तो व्यसाय में बढ़ोतरी होगी.ज्योतिन प्रसाद ने कहा कि सरकार बजट में प्रावधान लाएं कि मंझोले व्यवसायियों को आसानी से कर्ज मिल सकें ताकि मध्यम वर्ग के व्यापारी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. मालवाहक वाहन से जुड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी निरंजन पासवान ने कहा कि वाहन के पार्ट – पुर्जे पर लगने वाले टैक्स दर मे कमी किया जाए. मालवाहक वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स को आधा किया जाए, पेट्रोल व डीजल पर राज्य सरकार का सेस चार्ज को कम करतें हुए डीजल व पेट्रोल के दामों मे कमी लाया जाए इससे मालवाहक वाहनों का भाड़ा कम होगा. मालवाहक वाहन का भाड़ा कम होने पर मंहगाई दर में कमी होगी, मंहगाई दर मे कमी से खाधान्न सामाग्री के दाम कम होंगे इससे व्यवसायियों को परेशानी नहीं होगी. युवा व्यवसायी प्रमेश्वर महतो ने कहा कि राज्य सरकार बजट में निर्धारित करें कि कृषि तथा कृषि आधारित व्यवसाय में लगने वाला कर मुक्त हो ताकि किसानों को आसानी से कृषि कार्य के लिए कम लागत में खाध व बीज मिले तथा मंहगाई दर नही बढ़ सकें. होटल व्यापारी संजय कुमार तिलका ने कहा कि खाधान्न सामाग्रियों के दामों में बढ़ोतरी के कारण छोटे होटल दुकानदारों का व्यापार घाटे में जा रहा है. खाधान्न सामाग्रियों के दामों से टैक्स हटाया जाए, बजट में छोटे होटल कारोबारियों पर सरकार फोकस करते हुए खाधान्न सामाग्री के दाम कम करें ताकि होटल कारोबारियों को अपने व्यवसाय में सुविधा हो. श्रृंगार स्टोर के कारोबारी नवीन कुमार ने कहा कि पुर्व की तरह व्यवसाय नहीं हो पा रहा है. श्रृंगार के सामानों में टैक्स बढ़ने के कारण करोबार सिमटता जा रहा है. छोटे व मंझोले व्यवसायियों के हित में ध्यान रखते हुए बजट बनाया जाए ताकि करोबारी सहजता से कार्य करतें हुए सरकार को टैक्स दे तथा अपनें व परिवार का पालन पोषण कर सकें. युवा कारोबारी राजू कुमार रजक ने कहा कि झारखंड सरकार किराना दुकानदारों के लिए राहत भरा बजट लेकर आएं. सभी तरह के खाधान्न सामाग्री पर लगे टैक्स को हटाया जाए साथ ही मालवाहक वाहन के भाड़ा में कमी लाने के लिए कुछ प्रावधान रखें ताकि रांची तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले खाधान्न सामाग्रियों के दामों में कमी हो सकें तथा महंगाई दर पर लगाम लगाया जाये. वेल्डिंग कारोबार से जुड़े अमित कुमार बंटू ने कहा कि अल्मुनियम तथा लोहा के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण वेल्डिंग का कारोबार प्रभावित होता जा रहा है. आम आदमी लोहा से बनने वाले गेट, ग्रील व दरवाजा को छोड़ते हुए लकड़ी से बने सामानों की तरफ अग्रसर हो रहें हैं नतीजा वेल्डिंग का धंधा चौपट हो रहा है इसके लिए सरकार बजट में कोई ठोस कदम उठाए. इसके अलावा कई व्यापारियों ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं. मौके पर अमरेश अग्रवाल पप्पू, संदीप कुमार सहित अन्य थोक तथा खुदरा व्यापारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है