कुड़ू. जय माता दी दुर्गा पूजा समिति, नीचे स्टैंड की बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण में हुई. इसमें पुरानी समिति को भंग करते हुए नयी पूजा समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया. नयी समिति में गोल्डेन प्रसाद उपाध्याय को अध्यक्ष, नवीन कुमार और अनुज कुमार को सचिव, आदित्य कुमार गुप्ता को सहसचिव, अविनाश कुमार सिंह और शुभम कुमार को कोषाध्यक्ष, निलेश कुमार को उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. मुख्य संरक्षक के रूप में आकाशदीप और ब्रजेश गुप्ता, ओमप्रकाश साहू तथा सतीश कुमार को संरक्षक बनाया गया. इसके अलावा कुंवर प्रसाद, महादेव गुप्ता, सुबोध गुप्ता, हरिहर साहू, भोला सिंह, सुबोध सिंह, रणधीर चौधरी, विजय गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, राकेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश वर्मा, राजेश गुप्ता, उदय प्रसाद, अभय प्रसाद, अमर साहू, जनक साहू को संरक्षक पद में शामिल किया गया. व्यस्थापक पद पर रवि चौधरी, जयप्रकाश साहू, कमलेश गुप्ता, मिथिलेश कुमार, निकेश कुमार, हीरा साहू, कृष्णा कुमार, लक्ष्मण कुमार, गौतम गुप्ता, ओमप्रकाश, प्रवीण गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, दिनेश साहू तथा सक्रिय सदस्य के रूप में सौरभ मुखर्जी, शशि सिंह, शशि कुमार, भीम सोनी, सुरेंद्र, रितिक पाठक, अभिषेक पाठक, गुड्डू, आयुश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 54 मरीज ने करायी जांच
लोहरदगा़. सेवा भारती लोहरदगा की ओर से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, संघ जिला संचालक मनोज दास, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल और सहसचिव संजय चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 54 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी़ इसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल की निःशुल्क जांच की गयी. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा कार्य है. डॉ. कुमुद अग्रवाल ने बदलते मौसम में खानपान और स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की अपील की. संघ जिला संचालक मनोज दास ने दीपक सर्राफ की जनसेवा की सराहना की. शिविर में संजय चौधरी, सुबोध महतो, अंजलि सर्राफ, किशोर बंका, अतुल सर्राफ, गजेंद्र प्रसाद, हरि उरांव, नंदलाल साहू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

