13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिकाएं वर्तमान समाज में बदलाव की वाहक हैं : प्रधानाचार्य

बालिकाएं वर्तमान समाज में बदलाव की वाहक हैं : प्रधानाचार्य

कुड़ू़ बालिका दिवस पर शनिवार को प्रखंड के पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी और विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी ने कहा कि बालिकाएं भविष्य की आशा ही नहीं, बल्कि वर्तमान समाज में बदलाव की वाहक हैं. उन्होंने कहा कि बालिकाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विद्यालय की छात्राओं के आत्मविश्वास, लगन और मेहनत ने विद्यालय को एक नयी पहचान दी है, जो गर्व की बात है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से ग्यारह छात्राओं को उनके अनुशासन, आचरण, नियमित उपस्थिति और अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्राओं में मनीषा उरांव, परी कुमारी, आशिया प्रवीण, वर्षा कुमारी, लाडवी खातून, होलिका कुमारी, मंतसा खातून, सोनम उरांव, नेहा कुमारी, सईदा खातून और सुरैया खातून शामिल थीं. मौके पर रैली निकालकर समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की गयी. कार्यक्रम में शिक्षक ज्याउल हक अंसारी, प्रमेश कुमार सिंह, आदित्य कुमार वैद्य, संध्या सोनी, राकेश कुमार, सरिता कुमारी, समीना खातून, फूलमनी उरांव, चांदो तिर्की, हासीम अंसारी, देवंती कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel