कैरो. राजकीय मध्य विद्यालय कैरो में बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भारतीय स्टेट बैंक, लोहरदगा के शाखा प्रबंधक सौरव कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया. शिविर के माध्यम से सौरव कुमार ने विद्यार्थियों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए समय-समय पर कई योजनाएं संचालित करता है. इन योजनाओं का लाभ लेकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई का खर्च वहन कर सकते हैं. उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया. कहा कि मोबाइल पर बैंक के नाम से आने वाले कॉल वास्तव में साइबर ठगों द्वारा किये जाते हैं. ये लोग ओटीपी पूछकर खाते से पैसे निकाल लेते हैं. ऐसी स्थिति में किसी के झांसे में न आयें और सीधे बैंक जाकर संपर्क करें. शिविर में विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में शांति आश्रम के धनेश्वर यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष बाखला, रवींद्र कुमार दत्ता, बिनोद सिंह, गोबर्धन उरांव, जहांगीर अंसारी, शिक्षिका नीति लकड़ा, नवरिन, ममता उरांव, रूबी खातून सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

