10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम समिति की पहल से नगर में धार्मिक आस्था की गंगा बह रही है : संगीता कुमारी

जय श्रीराम समिति की पहल से नगर में धार्मिक आस्था की गंगा बह रही है : संगीता कुमारी

लोहरदगा़ जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के हटिया मोहल्ला और कुम्बाटोली स्थित हनुमान मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. आयोजन से पूरे नगर क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. कड़ाके की ठंड के बावजूद महिला, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह, शैलेश महतो, ओम महतो, समिति के संरक्षक राजेश महतो, जिला संगठन मंत्री बजरंग करवा, महिला कार्यकारी अध्यक्ष संगीता कुमारी एवं नगर अध्यक्ष दीपक साहू द्वारा की गयी. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष संगीता कुमारी ने कहा कि जय श्रीराम समिति की पहल से नगर में धार्मिक आस्था की गंगा बह रही है. ठंड के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि भक्ति के आगे मौसम कोई बाधा नहीं बन सकता. नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि समिति की ओर से प्रत्येक मंगलवार को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है, जो निरंतर चलता रहेगा. महावीर उरांव ने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सभी को करना चाहिए. हनुमान जी की शक्ति और भक्ति अद्भुत है, जो पर्वत उठाने वाली शक्ति और प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित भक्ति का प्रतीक है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता कुमारी, दीपक साहू, वार्ड अध्यक्ष बिक्की कुशवाहा, कमलेश कुमार, निखिल कुमार, महावीर उरांव, बजरंग साहू, संतोष राम और राहुल कुमार की अहम भूमिका रही. जजमान के रूप में कमलेश कुमार, विक्की कुमार कुशवाहा एवं महावीर उरांव थे. पुरोहित आशुतोष पाठक एवं कृष देव मिश्रा ने विधिवत हनुमान चालीसा पाठ संपन्न कराया. मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel