लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ, कुणाल अभिषेक, मृत्युंजय कुमार, आलोक कुमार साहू, सहसचिव संजय चौधरी व अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस शिविर में 56 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए. जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि अपना और अपने परिवारजनों को स्वस्थ रखें और खुशहाल जीवन जीयें. इसके लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य चेकअप कराते रहना चाहिए, जिससे की होने वाले बीमारियों का पता चल सके और कहा कि जल्द आंख व दंत चिकित्सक को भी शिविर में आमंत्रित कर इससे संबंधित रोगियों का भी इलाज की जायेगी, मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों की जानकारी नहीं रहने से वह बीमारी बढ़ जाती है, जिससे कि आगे जाकर शरीर को काफी नुकसान पहुंचती है. इस शिविर में चेकअप कराने के बाद कई लोगों को अपने बीमारियों की जानकारी मिली और उक्त बीमारी का इलाज करा कर स्वस्थ हो रहें हैं. आलोक साहू ने कहा कि यह नि:शुल्क शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. सह सचिव संजय चौधरी,अनामिका भारती व राजीव यादव ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना व अपने जनों का स्वास्थ चेकअप करवा कर बीमारियों का इलाज भी करवा रहे हैं. शिविर में दीपक सर्राफ, मृत्युंजय कुमार,संजय चौधरी,अनामिका भारती,आलोक साहू,कुणाल अभिषेक,अंजलि सर्राफ,लक्ष्मी नारायण भगत,सुबोध महतो,सत्यम सर्राफ,राजू अग्रवाल,अतुल सर्राफ,राजीव यादव,गोलू कुमार,वीरेंद्र कुमार,शीला कुमारी,विनय श्रीवास्तव,वीरेंद्र तिवारी,मीना देवी,आयुष कुमार,अंजू देवी,बीगन प्रसाद,खुशबू कुमारी,लीला देवी,सुनील कुमार,तारा राय भंडारी,कृष्ण कास्यंकार,नवनीत गौड,रामप्रसाद केसरी,उदय कसेरा,तपेश्वर अग्रवाल,सुरेंद्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है