लोहरदगा़ सेरेंगहातू तोड़ार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया शोभा देवी, दिनेश साहू, अजय पंकज साहू एवं राजू साहू ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी छठ पूजा भव्यता, शुद्धता और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विधिवत रूप से आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सर्वसम्मति से नयी छठ पूजा समिति का गठन किया गया़ इसमें जितेंद्र कुमार साहू को अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप साहू, उपाध्यक्ष राम यादव, सह उपाध्यक्ष पवन साहू, बबलू साहू, रामसुंदर साहू, राहुल उरांव, रामलाल उरांव, महामंत्री दिनेश साहू, सचिव आदित्य कुमार साहू, सह सचिव महेश साहू, आदर्श साहू, विनय प्रजापति, मनु उरांव, रितेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, सह कोषाध्यक्ष अरुण साहू, ललित यादव को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में बलि साहू, अशोक साहू, सावन यादव, मदन मोहन साहू, सूरज साहू, उमेश साहू, अजय साहू, अनु प्रधान, गोलू सहदेव, नवनीत प्रजापति, मुकेश साहू को रखा गया. संरक्षक मंडली में आजीवन संरक्षक बलराम साहू, संरक्षक तेजु साहू, जागेश्वर साहू, संजय प्रजापति, मनोज साहू, काली साहू, महेंद्र महतो, पंकज महतो, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, अजय सोनी, राजीव रंजन, सुनील अग्रवाल, एतवा पुजार, शिवदयाल साहू, प्रवीण ठाकुर, डॉ शंभूनाथ चौधरी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ टी साहू, ललित महतो, राजेश महतो, मथुरा महतो, नीरज जयसवाल, अशोक साहू, गौतम देव, नितिन जयसवाल, सुनील अग्रवाल,रोहित साहू, रितेश साहू, अजय पंकज, राम कुमार लोहरा, चमरू उरांव, मिथुन तमेंरा, इंदरजीत लकड़ा (संतोष), राजेश सिंघल, दीपू अग्रवाल, प्रदुमन लाल, मुंगेश्वर साहू, रामकेश्वर, श्याम साहू, इंदर यादव, विशेश्वर साहू, सुबोध प्रजापति, सुनील उरांव, सीबू पहान, चरकू पुजार, सूरज उरांव, मोनू उरांव, परशु पहान रखे गये. मीडिया सह प्रभारी में बलेसर साहू, कौशल मित्तल, राहुल यादव शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

