कुड़ू. थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध खनन तथा परिवहन सरेआम किया जा रहा था. खनन विभाग के कुड़ू पहुंचने से पहले ही बालू माफिया बालू लदा ट्रैक्टर को भगाने में सफल हो जाते थे. नतीजा बालू का अवैध खनन तथा परिवहन थमने के बजाय तेजी से चल रहा था. पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर मंगलवार सुबह थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के उमरी व सिंजो के बीच बहने वाली दक्षिण कोयल नदी में बालू का अवैध खनन जोरों से किया जा रहा है. थाना प्रभारी मनोज कुमार अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार तथा पुलिस के जवान बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए सुबह सात बजे दक्षिण कोयल नदी में पीएचइडी के इंटेक वेल होते हुए सिंजो गांव के नीचे पहुंचे. सिंजो गांव के नीचे कोयल नदी में पांच ट्रैक्टर बालू का खनन कर रहे थे. पुलिस को देखते हुए बालू लदा ट्रैक्टर लेकर चालक भागने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची, तो चालकों ने बालू लदा ट्रैक्टर को कोयल नदी के बीच गड्डे में फंसाकर फरार हो गये. दो बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किसी तरह निकाला, लेकिन तीन ट्रैक्टर को कोयल नदी से निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद सभी ट्रैक्टर को पुलिस कोयल नदी से निकालते हुए अपने कब्जे में ली. खनन विभाग से आदेश मिलने के बाद बालू लदा ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने व जुर्माना तय किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है