11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रथम प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

किस्को. प्रथम प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किस्को प्रखंड के राज्यकीय मध्य विद्यालय खेल मैदान में किया गया. इसमें अंडर 12 बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय किस्को की टीम ने राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय होंदगा को हरा कर चैंपियन बना. वहीं अंडर 12 बालिका वर्ग कन्या मध्य विद्यालय किस्को जनवल की टीम ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा कर विजेता बना.विजेता टीम के बालक/ बालिकाओं की टीम जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय किस्को, द्वितीय स्थान राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय होंदगा, तृतीय स्थान पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा की टीम रही़ वहीं, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय किस्को (जनवल), द्वितीय स्थान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा की टीम रही. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले टीम को ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मैच रेफरी सुकरा उरांव, फूलचंद कुजूर, तबारक हुसैन अंसारी, साजिद अंसारी, मंच संचालक विनोद कुमार राम, नोडल पदाधिकारी इंदु अग्रवाल, लाल देव भगत, खेल शिक्षिका सावित्री कुमारी, मोहम्मद कबीरूद्दीन अंसारी, सिद्दीक अंसारी,अरविंद कुजूर, मुस्ताक अनवर,राकेश मुंडा, राजेंद्र उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel