21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपियों से जुर्माना वसूला गया

बिजली चोरी को लेकर सघन छापामारी की गयी.

कैरो लोहरदगा : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कुडू के सहायक विधुत अभियंता मो जीशान अहमद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर थाना मुख्यालय कैरो पंचायत के कैरो व उतका गांव में अवैध बिजली चोरी को लेकर सघन छापामारी की गयी. इस दौरान कुल पांच को अवैध रूप से बिजली ऊर्जा का उपयोग करने का दोषी ठहराते हुए जुर्माना की राशि तय करते हुए कैरो थान में पांचों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने की बात कही गयी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन किया गया लोहरदगा. झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा (शिक्षा विभाग) के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के तृतीय चरण में एथलेटिक्स एवं बैंड प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः डायट कैम्पस चीरी तथा केजिबिभी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, लोहरदगा,कुजरा में की गयी. तृतीय चरण के एक दिवसीय खेल का उदघाटन एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार, एपीओ, एमलीन सुरीन तथा प्रतिभागियों आदि ने किया. अंडर 14, 17 और अंडर 19 बालक एवं बालिकाओं के सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, हिरही और द्वितीय स्थान पर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर,लोहरदगा की टीम रही. बालिकाओं कू बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भंडरा, द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कूड़ु और तृतीय स्थान पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेन्हा की बैंड टीम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel