13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने उत्पाद को बड़ा ब्रांड बनायें किसान, मिलेगा बेहतर मूल्य : डॉ ताराचंद

अपने उत्पाद को बड़ा ब्रांड बनायें किसान, मिलेगा बेहतर मूल्य : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में एफपीओ बायर-सेलर मीट का आयोजन जिला परिषद सभाकक्ष में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त तथा अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को अपने उत्पादन के लिए बाजार उपलब्ध कराना, उन्हें अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलाना, किसानों को निर्यात प्रणाली से जोड़ना, निबंधन की प्रक्रियाओं की जानकारी देना आदि है. कई बार किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य नहीं मिल पाता है. इसके पीछे कई बिंदू शामिल होते हैं. किसान को वैसी ही कारणों पर काम करते हुए अपने उत्पादों का ब्रांड वैल्यू तय करना है. कई उत्पादों में किसानों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिसे इस मंच के माध्यम से दूर करने के लिए कार्य किया जा सकता है. ऑर्गेनिक जिलों में अग्रणी है लोहरदगा : उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला में सबसे कम उर्वरक का इस्तेमाल कृषि में किया जाता रहा है लेकिन इसकी जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर कम है. अगर इसे प्रचारित किया जाये तो उत्पादन की अच्छी कीमत मिल सकती है. आम के विभिन्न किस्मों का उत्पादन लोहरदगा जिला में बहुतायत में होता है जिसे निर्यात प्रणाली से जोड़कर विदेशों में भी निर्यात किया जा सकता है जिससे कई गुणा अधिक कीमत मिल सकती है. छोटे-छोटे ब्रांड को एक बड़ा ब्रांड बनाने की आवश्यकता है. भविष्य में लोहरदगा जिला के लिए कृषि तथा इससे जुड़े उत्पादन में कई अवसर प्राप्त होंगे जिसके लिए लोहरदगा जिला के किसानों को तैयार करना है. स्टॉल का निरीक्षण : उपायुक्त ने एफपीओ बायर-सेलर मीट में आये विभिन्न फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया और उत्पादों के लिए कंपनी का उत्साहवर्द्धन किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. एपीडा द्वारा दी गयी जानकारी : कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की ओर से अभिनव भारद्वाज ने उत्पादन के निर्यात के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं की बिंदुवार जानकारी दी. इसमें बिजनेस सेटअप, एक्सपोर्ट रजिस्ट्रेशन, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड प्राप्त करने आदि की जानकारी दी. संभावनाओं की दी गयी जानकारी : इस कार्यक्रम में एग्रीहॉर्टिकल्चर और एग्रो रूरल इंडस्ट्री कमेटी एफजीसीसीआइ रांची, फार्म टू प्लेट, अपना मार्ट, एलिक्सिर बायो, हंसिन बायो-इंस्टा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोयडा, इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव फेलो आदि बायर्स ने लोहरदगा जिला के किसानों के द्वारा विभिन्न्न उत्पादों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में एग्रीहॉर्टिकल्चर एंड एग्रो रूरल इंडस्ट्री कमेटी एफजीसीसीआइ रांची के अध्यक्ष आनंद कोठारी, बिशुनपुर विधायक प्रतिनिधि अजहर इकबाल, जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद उरांव, कृषि व संबद्ध क्षेत्रों के पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, विभिन्न राज्यों व झारखंड के विभिन्न जिलों से कंपनियों के प्रतिनिधि, उत्पादक समूहों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel