लोहरदगा़ पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी कुड़ू के कराटे खिलाड़ियों का दल जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार से उनके कार्यालय में मिला. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने कराटे में विद्यार्थियों की रुचि और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और रांची समेत कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दर्जनों गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. खेलो झारखंड 2023 में छात्र मोहन टाना भगत ने दिल्ली में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. 2024 में औरंगाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में रौशनी उरांव ने गोल्ड मेडल जीतकर जिला का मान बढ़ाया. उन्हें बालिका दिवस पर निवर्तमान उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने सम्मानित किया था. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अदनान अंसारी और अब्दुल्ला अंसारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों ने मैट की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. डीइओ अभिजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर नियमित अभ्यास की सलाह दी. उन्होंने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए वे उपायुक्त से मिलकर हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने एडीपीओ विनय बंधु कच्छप को मैट की व्यवस्था के लिए तुरंत पहल करने का निर्देश दिया. मौके पर शिक्षिका चांदो तिर्की, कोच देवंती कुमारी, प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो, विनय कुमार व सभी खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

