26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाखर में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा पाखर पंचायत के सलैया घोड़गिरवा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फोटो कार्यक्रम में मौजूद लोग किस्को. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा पाखर पंचायत के सलैया घोड़गिरवा में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत संबोधन एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र लोहरदगा रघुवर सिंह, एलडीएम बैंक ऑफ इंडिया लोहरदगा नितिन कुमार,सफल उद्यमी रुस्तम रोशनमौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं पौधा भेंट कर किया गया.मौके पर सहायक निदेशक ज्योत्सना गुड़िया ने एमएसएमई के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.साथ ही उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से वर्तमान समय की मांग के अनुसार उद्यमी बनकर स्वयं एवं अन्य लोगों को अपने उद्यम से जोड़ने की बात पर जोर दिया.महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र लोहरदगा रघुवर सिंह ने झारखंड सरकार द्वारा एमएसएमई उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. एलडीएम नितिन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में आवेदन की प्रक्रिया, सब्सिडी आदि के बारे में जानकारी दी एवं लोगों को उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता के लिए बैंक शाखा से संपर्क करने एवं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. सफल उद्यमी वेलफेयर डेवलपमेंट सोसायटी, लोहरदगा रुस्तम रोशन ने सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से अपने सफल उद्यमी बनने की कहानी तथा उसमें आई बाधाओं को सबके साथ साझा करते हुए हिम्मत से काम लेने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें