लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ तारांचद की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने जिला में सभी कोटि के विद्यालयों की संख्या, यू-डायस में विद्यालयों के प्रगति की स्थिति, पीटीआर आकलन, आंगनबाड़ी केंद्र, बाल वाटिका आदि से कक्षा एक में ट्रांजिशन, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन, शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों और झारखंड ग्रामीण आवासीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, रेल टेस्ट को ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से अपलोड करने, विद्यालयों में आइसीटी की स्थिति, सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की़ इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों, बाल वाटिका आदि से कक्षा एक में नामांकन शत-प्रतिशत बच्चों का हो यह सुनिश्चित करें. साथ ही जिले के सभी विद्यालयों में आइसीटी की स्थिति ठीक करना भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय आने वाले शिक्षक आवश्यक रूप से अपना ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करें. सभी बीपीओ को विशेष रूप से इसकी मॉनिटरिंग करने का उपायुक्त ने निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी विद्यालय के भवन की स्थिति जर्जर है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करायें. किसी भी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. बच्चों की लिखावट ठीक कराने के लिए नियमित रूप से उन्हें हिंदी व अंग्रेजी लिखावट का अभ्यास विद्यालयों में कराया जाये. जिन विद्यालयों का परिणाम मैट्रिक में संतोषजनक नहीं रहा है उसकी समीक्षा कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करायें. बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की वार्डन व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

