सेन्हा. सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में राष्ट्रीय किशोर-किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत साथिया एवं सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान 19 वर्ष तक के किशोर–किशोरियों से जुड़े छह प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी़ प्रशिक्षक दिव्या किरण, नौमी खाखा, लीलावती कुमारी एवं पुष्पलता केरकेट्टा ने आरकेएसके के अंतर्गत पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, नशा का दुरुपयोग, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य, चोट और हिंसा जैसे विषयों पर जानकारी दी. साथ ही किशोरावस्था में होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण के उपरांत किशोर-किशोरियों से प्रशिक्षण में सीखे गये विषयों के आधार पर भविष्य की योजना पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में संदीप कुमार साहू, अंजली कुमारी, सूरज उरांव, किंजल कुमारी, सत्यम महतो, बसंती कुमारी, मुस्कान आरा, स्वाति कुमारी, सुशांत उरांव, करुणा कुमारी, कृष्णा भगत, नेहा कुमारी सहित अन्य किशोर–किशोरियां, साथिया एवं सहिया उपस्थित थे. नकाबपोश अपराधियों ने 70 हजार लूटे सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा पंचायत अंतर्गत टेंगरिया-कोरांबे पथ पर पहाड़ के समीप नकाबपोश दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोककर 70 हजार रुपये लूट फरार हो गये. भुक्तभोगी की पहचान लातेहार जिला के बालूमाथ थाना अंतर्गत भैसादोन निवासी फतन यादव के पुत्र मनोरंजन यादव के रूप में हुई है. मनोरंजन यादव ने बताया कि वह माइक्रो फाइनेंस चैतन्या कंपनी, लोहरदगा में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत है. वह जोगना और मुरपा महिला मंडल समूह से राशि संग्रह कर कंपनी में जमा करने कोरांबे जा रहा था. इसी दौरान टेंगरिया-कोरांबे पथ पर पहाड़ मोड़ के समीप नकाबपोश दो अपराधियों ने उसे रोक लिया. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पास से 70 हजार रुपये नकद लूट लियक और मुरपा की ओर फरार हो गये. दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही सेन्हा थाना प्रभारी नीरज झा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकल पड़े और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

