कुड़ू़ थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात उडुमुड़ू पंचायत के बड़मारा गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई किसानों की धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव पहुंचते ही मनोज मुंडा और जितेंद्र मुंडा के घर को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद झुंड ने अनिल मुंडा, अमेरिका मुंडा, रंजु महली, राजेंद्र उरांव, इम्तियाज पवरियां और अन्य ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया. बताया जाता है कि हाथियों ने करीब 10 एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया. साथ ही राजेंद्र उरांव के कुआं व बारी में बने घर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया तथा वहां रखी सोलर प्लेट, दवा मशीन और स्प्रे मशीन को भी तोड़ डाला. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड लंबे समय तक गांव और खेतों में डटा रहा और लगातार उत्पात मचाता रहा. पिछले साल भी बड़मारा गांव में हाथियों के झुंड ने मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचाया था. ग्रामीणों का कहना है कि उस समय वन विभाग को सूचना देने के बावजूद आज तक मुआवजा नहीं मिला है. इससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र मुआवजा देने और हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर में पहुंचाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

