कुड़ू़ हाथियों का झुंड रियाहशी इलाके से जंगल की तरफ जाने को तैयार नहीं हो रहा है. देर रात जहां ग्रामीणों के खदेड़ने पर हाथी जंगल में प्रवेश कर जाते हैं तो दूसरे दिन शाम ढलते ही जंगल से निकलकर होटल और घरों में रखा अनाज चट कर जा रहें हैं. बताया जाता है कि सोमवार देर शाम हाथियों का झुंड कुंदों जंगल से निकलकर कुंदों पाहन टोली पहुंचा़ यहा हाथियों के झुंड ने राजकुमार मुंडा के घर की दीवार को धक्का देकर गिरा दिया. जिससे दीवार के सहारे बने कमरे में रखा पलंग क्षतिग्रस्त हो गया़ गनीमत रही कि उस समय उस कमरे में कोई सोया हुआ नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद हाथियों का झुंड नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर कुंदों मोड़ पहुंचा़ यहां सड़क के किनारे बने लव ढाबा में एक हाथी प्रवेश कर गया तथा होटल में रखे खाद्य सामाग्री आटा, चावल, सब्जी तथा अन्य को खा गया. होटल में हाथी के प्रवेश करते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. होटल मालिक तथा होटल के अंदर बैठे ग्राहक किसी तरह पीछे के दरवाजे से भागने में सफल रहे. इसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने हाथियों को होटल से निकाला और कुंदों जंगल की तरफ भेजने में सफल रहें. प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है़ लेकिन वन विभाग हाथियों को सुरक्षित जंगलों में पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है इससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि विभाग हाथियों के विचरण की निगरानी में लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

