27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकीदत के साथ पढ़ी गयी ईद-उल-अजहा की नमाज

ईद-उल-अजहा (बकरीद) धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया.

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) धार्मिक आस्था और उत्साह के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में जुटे. सुबह सात से नौ बजे के बीच तय समयानुसार किस्को ईदगाह, किस्को मस्जिद, नारी नवाडीह ईदगाह, नवाडीह जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, तालिमी मिशन, हिसरी ईदगाह, चरहु ईदगाह व होंदगा ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद इमामों ने गुनाहों की माफी, समाज में भाईचारा और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के बाद परंपरा अनुसार लोगों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म भी अदा की. त्योहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहा. किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज और बगडू थाना प्रभारी नरेश यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. वहीं किस्को थाना क्षेत्र में सीओ अजय कुमार बतौर मजिस्ट्रेट, डीएओ कालेन खलखो, एई भुवनेश्वर सिंह और अन्य पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहे. त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने पर स्थानीय प्रशासन और समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण सहयोग का परिचय देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel