7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

E Pass Jharkhand : ई पास के चक्कर में किसान परेशान, खेतों में छोड़ रहे हैं सब्जियां, लागत भी नहीं मिल रही है

पुलिस से उन्हें परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में बाजार लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. किसान कर्ज लेकर खेती में पूंजी लगा दिये, लेकिन अब उन्हें लागत भी नहीं मिल रही है. किसान निराश हैं और व्यवस्था को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.लोहरदगा जिला सब्जी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.

Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू होने के बाद से किसान परेशान हैं. बगैर ई पास के लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. सीधे सरल किसान ई पास से बहुत दूर हैं. किसान खेतों में लगी सब्जियों को दूसरे जिलों में बेचा करते थे, लेकिन ई पास का सिस्टम लागू होने के बाद वे अब कहीं नहीं जा रहे हैं. अधिकांश किसानों की सब्जियां उनके खेतों में ही खराब हो जा रही है. कुछ किसान ग्रामीण बाजारों में सब्जियां बेच रहे हैं, वो भी औने पौने दामों में.

पुलिस से उन्हें परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में बाजार लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. किसान कर्ज लेकर खेती में पूंजी लगा दिये, लेकिन अब उन्हें लागत भी नहीं मिल रही है. किसान निराश हैं और व्यवस्था को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.लोहरदगा जिला सब्जी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.

सही मूल्य नहीं मिलने के कारण खेतों में ही फसल छोड़ दे रहे हैं :

किस्को प्रखंड क्षेत्र में किसान परेशान हैं. किसानों के उपजाये हुए फसल को बाजार नहीं मिल पाने के कारण फसल खेतों में ही बर्बाद हो रहे हैं. खासकर टमाटर एवं तरबूज की फसल, जो कि काफी मात्रा में निकल रहे हैं .परंतु बाजार बंद होने के करण किसान इसे उचित मूल्य पर नहीं बेच पा रहे हैं. किसान द्वारा दो बजे से पूर्व लोकल क्षेत्र में लगने वाले बाजारों में ले जाकर कुछ सब्जियां बेची जा रही है वहीं जो सब्जी नहीं बिक रही हैं उसे लोग मवेशी को खिला रहे हैं एवं कुछ किसान खेतों में ही छोड़ दे रहे हैं.

उचित मूल्य नहीं मिलने एवं बाजार उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकांश किसानों के खेतों में टमाटर सड़ रहे हैं और सूख रहे हैं. किसानों द्वारा तरबूज की फसल को बाहर भेजा जा रहा था बाहर के व्यापारियों द्वारा खरीद कर ले जाया जा रहा था परंतु लॉकडाउन के बाद व्यापारी नहीं आ रहे हैं. वहीं अपने लोकल क्षेत्र छोड़कर किसान दूसरे जगह पर ई पास जरूरी होने के बाद अपने सब्जियों को बेचने नहीं जा पा रहे हैं .किसानों का कहना है कि ई पास संबंधित जानकारी नहीं होने के कारण ई पास नहीं बनवा पा रहे हैं. वहीं कुछ किसानों का कहना है कि फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण फसल को खेतों में ही छोड़ दे रहे हैं.

मवेशी को खिला दे रहे हैं सब्जी :

किसान कबीर अंसारी प्रकाश नायक का कहना है कि तरबूज का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण तरबूज को बेच नहीं पा रहे हैं. कुछ दिन पहले 10 से 12 रुपये किलो तरबूज की बिक्री होती थी, परंतु ई पास लागू होने के बाद दो रुपया भी तरबूज नहीं बिक रहा है. वही लोकल बाजारों में कुछ तरबूज औने पौने दाम पर बेच रहे हैं. ई पास लागू होने के बाद बाहर सब्जियों को लेकर नहीं जा पा रहे हैं.

वहीं किसान मुन्ना टाना भगत, राजू साहू, सुनील साहू मनोज उरांव ने काफी मात्रा में टमाटर की फसल लगायी है. परंतु उचित मूल्य और बाजार की व्यवस्था नहीं होने के कारण टमाटर को बेच नहीं पा रहे हैं. टमाटर की बिक्री नहीं होने के कारण टमाटर को मवेशी को खिला रहे हैं. साथ ही ई पास लागू होने के कारण बाहर से व्यापारियों द्वारा खरीदारी की जाती थी वह भी फिलहाल बंद है.

ई पास बनने की जानकारी नहीं होने कारण गांव घर छोड़कर दूसरे जगहों पर जाकर सब्जी नहीं बेच पा रहे हैं. जिससे किसान वर्ग काफी परेशान हैं एक तो किसानों के फसल का दाम नहीं मिल रहे हैं ऊपर से सरकार द्वारा कड़ाई कर दी गयी है. लोकल में भी बाजार लगता है, जो दो बजे के बाद प्रशासन द्वारा बंद करा दिया जाता है. जिससे किसानों को बाजारों में ही फसल को फेंकना पड़ रहा है.

ई पास बनवा कर सब्जी बेच सकते हैं

मंगलवार को अंचलाधिकारी ने सभी सब्जी विक्रेताओं से अपील की कि प्रखंड क्षेत्र में लगनेवाले साप्ताहिक बाजार अब नहीं लगाये जायेंगे. लोग ई पास बनवा कर प्रतिदिन सब्जी बेच सकते हैं. सप्ताहिक बाजार नहीं लगेगा. परहेपाठ पंचायत क्षेत्र के छतर टोली निवासी सुनील साहू,किस्को निवासी कबीर अंसारी, खरकी पंचायत के डटमा निवासी प्रकाश नायक, हुआहर निवासी राजू साहू, सेमर डीह निवासी मुन्ना टाना भगत हिसरी पंचायत के बोंगा निवासी मनोज उराँव, किसान कबीर अंसारी नंदन महतो जीत उरांव, साबिर अंसारी, कुदरत अंसारी, मनोज उरांव एवं अन्य किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा किसानों का ई पास आसानी से निर्गत करायी जाये .

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें