भंडरा,लोहरदगा : अमर शहीद पांडेय गणपत राय के पैतृक प्रखंड भंडरा में नाली एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं. यहां जल निकासी की समस्या वर्षों से है. यहां कहने को तो अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की फौज है लेकिन सभी गालबजाउ भाषण देने मे सबसे आगे रहते हैं लेकिन धरातल पर जनसमस्याओं को लेकर वे सबसे दूर रहते हैं. जन समस्याओं से उन्हें कोइ सरोकार नहीं है. भंडरा मे जलनिकासी और नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए लेकिन कोइ फायदा नहीं हुआ. पैसा पानी में बह गया. तेज बारिश के बाद जलजमाव की हो जाती है. इससे सड़क पर चल रहे राहगीरो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बैंक ऑफ इंडिया मुख्य सड़क के 3 फिट उपर तक पानी में लोगों को सड़क पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों के साथ-साथ वाहनों के चलने से जलजमाव का पानी लोगों के दुकानों में भी घुस जाता है. दुकानों में पानी घुसने से कई दुकानों का सामान बर्बाद होता है इससे दुकानदारों को हमेशा ही नुकसान उठाना पड़ता है.जलजमाव से नाराज ग्रामीणों व दुकानदारों ने कह की जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार कहा गया है. इसके बाद भी समस्या से निजात नहीं मिला है. जब जब बारिश होती है मुख्य सड़क में जल जमा हो जाती है जिससे वाहन चलाने वाले एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती.लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

