सेन्हा़ सेन्हा स्थित निर्माणाधीन सड़क पर पुलिया निर्माण के दौरान बना डायवर्सन मूसलाधार बारिश के कारण से क्षतिग्रस्त हो गया है़ इससे आने-जाने वाले आम जनता के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. ग्रामीण बताते हैं कि पहली बरसात में ही करीब 40 गांव का संपर्क सेन्हा और किस्को प्रखंड का जिला मुख्यालय से टूट सा गया है. वैसे लोग पथ की समस्या से जूझते हुए जिला मुख्यालय का सफर कर रहें हैं जिनको प्रखंड और जिला से अति आवश्यक कार्य है. स्कूली छात्र-छात्राओं को तो विद्यालय और घर आने-जाने के कारण हर दिन जर्जर डायवर्सन से गुजरना पड़ रहा है. डायवर्सन से गुजरने के दौरान छात्र-छात्राओं का ड्रेस गंदा हो जा रहा है तो कभी साइकिल खराब हो जा रही है. मंगलवार को इसी प्रकार के समस्या के कारण कई वाहन डायवर्सन में फंस गये. जिसको जेसीबी मशीन की मदद से निकाला गया. वहीं, चरहु निवासी अनवर हुसैन बताते हैं कि मेरे गांव से एक दिव्यांग राशन लाने महगांव गया था. राशन लेकर आने के क्रम में डायवर्सन में फंस गया और कीचड़ में गिर पड़ा जिससे उसका राशन बर्बाद हो गया और दिव्यांग को चोट भी आयी. लेकिन इन सभी बातों से संवेदक को कोई मतलब ही नहीं है तथा प्रखंड व जिला प्रशासन भी मौन धारण किये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

