कैरो. झारखंड राज्य जल छाजन मिशन ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2 के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड के गजनी पंचायत भवन में जगनी क्लस्टर के गजनी, चरिमा, महुवरी और बयासी गांव के कुल आठ लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. प्रत्येक लाभुक को 510 मुर्गी का चूजा, चार बैग फीड, दवा, लाइट, बीटी तार, ड्रिंकर और फीडर दिया गया. वितरण जिला परिषद सदस्य कैरो सुखदेव उरांव, सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी और मुखिया सुमन उरांव ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव ने कहा कि सरकार किसानों और बेरोजगार लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है. इसका लाभ उठाकर लोग स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं. सांसद प्रतिनिधि समीद अंसारी ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के बीच खाद, बीज, कृषि दवा के साथ-साथ 10 से 20 प्रतिशत अनुदान पर मुर्गी चूजा उपलब्ध कराया जाता है, ताकि लोग कृषि के साथ मुर्गी और बकरी पालन कर अच्छी आमदनी कमा सकें और बेहतर जीविकोपार्जन कर सकें. वितरण के बाद लाभुकों को मुर्गी पालन से संबंधित आवश्यक सुझाव, चूजों की देखभाल और प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर जल छाजन मिशन के प्रखंड जेइ बिशंबर साहू, कृषि विशेषज्ञ भोला मुंजनी, सामाजिक विशेषज्ञ अनिता साहू, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष महताब आलम, जेयाऊल अंसारी, धर्मसाय उरांव, शिला उरांव, शांति उरांव, इमरान अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

