13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में सीसीटी लगाने, न्याय सदन निर्माण पर विचार-विमर्श

लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में सीसीटी लगाने, न्याय सदन निर्माण पर विचार-विमर्श

लोहरदगा़ व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पीडीजे कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा लोहरदगा राजकमल मिश्रा के नेतृत्व में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें एडीजे प्रथम सह विशेष कोर्ट पॉक्सो एंड इलेक्ट्रिसिटी एक्ट श्री स्वयंभू, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष डालसा डाॅ कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य सादिक अनवर रिजवी, सीजेएम केके मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर भवन निर्माण विभाग उपस्थित थे. बैठक में विक्टिम कंपनसेशन से संबंधित सात केसों पर चर्चा की गयी. जिले में आयोजित होने वाले मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर के आयोजन की तिथि और सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. 13 दिसंबर 2025 को वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत और 29 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले बिजली मामले से संबंधित विशेष लोक अदालत के आयोजन में अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में न्याय सदन डीएलएसए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति, जिले के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में एमवी अधिनियम के तहत एफएआर/ डीएआर प्रस्तुत करने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय सशक्त समिति का गठन करने संबंधी विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel