कुड़ू. विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल ने शुक्रवार देर शाम राम उत्सव का आयोजन किया. राम उत्सव में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने राम कथा को आयोजन करते हुए रामकथा सुनाया. राम कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गये. कार्यक्रम में भारत माता प्रभु श्रीराम, श्री हनुमान जी के चित्र पर मातृशक्ति का कौशल्या देवी, पुतुल देवी व फुलवंती देवी ने रामकथा का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद लोहरदगा जिला मंत्री रंजीत कुमार साहू ने कहा कि प्रभु श्रीराम के विचारों को सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है. वर्तमान में युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है, प्रभु श्रीराम के विचारों को जानने की जरूरत है. राम उत्सव कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के संगठन मंत्री कुलदीप ने बताया कि जिस कार्य को प्रभु श्रीराम व भगवान श्रीकृष्ण करते हैं, उस काम को करने के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई है. बैठक में बजरंग दल कार्यकर्ता कमल, विशाल, रमेश, राहुल, सुशांत, निक्कू, गूगल, दुर्गा, प्रियांशु, रौनक, चंचला देवी, पुतुल देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, आशा भारती तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन प्रभु श्रीराम की आरती व जयघोष के साथ संपन्न हो गयी. रामकथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है