10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला के पर्यटन स्थलों को करें विकसित, पर्यटकीय सुविधा बढ़ाएं : डॉ ताराचंद

जिला के पर्यटन स्थलों को करें विकसित, पर्यटकीय सुविधा बढ़ाएं : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में पर्यटन कार्यकारिणी संवर्धन समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने बैठक में जिला के सभी अधिसूचित पर्यटन स्थलों में सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी को नियुक्त करने का निर्देश जिला पर्यटन पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने जिले के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए पथ प्रदर्शक व पर्यटन स्थल की विशेषता बताने वाले सूचना पटट् जल्द से जल्द लगाने का भी निर्देश संबंधित कार्यान्वयन एजेंसी को दिया. सेन्हा प्रखंड के अधिसूचित पर्यटन स्थल धरधरिया जलप्रपात के पास शहीद जवानों का शहादत स्थल जल्द से जल्द तैयार कराने का निर्देश संबंधित कार्यान्वयन एजेंसी को दिया गया. टिको ग्राम स्थित शहीद रुनिया-झुनिया के शहादत स्थल को अधिसूचित पर्यटन स्थल की सूची में शामिल करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. अधिसूचित पर्यटकीय क्षेत्र नमोदाग जो 27 नंबरर पुल के नाम से विख्यात है उसमें पर्यटकीय सुविधा अंतर्गत सोलर लाईटिंग, कुड़ेदान, कैफेटेरिया, बेंच, सीसीटीवी, आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. अधिसूचित पर्यटन स्थलों की प्रसिद्धि के लिए नियमित अंतराल में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया़ लोहरदगा जिला अंतर्गत होटलों में पर्यटन स्थलों की जानकारी से संबंधित बुकलेट उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, डीएसपी मुख्यालय, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा, प्रशासक नगर परिषद मुक्ति किड़ो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel