26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीसी, एसपी, डीडीसी ने किया निरीक्षण

रामनवमी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रविवार लगभग 11 बजे उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत कुड़ू पहुंचे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुडू. रामनवमी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रविवार लगभग 11 बजें उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण पुलिस अधीक्षक हारिष बिन जमां उप विकास आयुक्त दिलिप प्रताप सिंह शेखावत कुड़ू पहुंचे. ब्लॉक मोड़ से लेकर शहरी क्षेत्र के मस्जिद चौक, बस स्टैंड, इंदिरा गांधी चौक, बाइपास रोड होते हुए रूद चौक पहुंचे. रूद चौक में तैनात दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिए इसके बाद पंडरा चौक पहुंचे. बताया जाता है कि उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम 11 बजे कुड़ू पहुंचा. ब्लॉक मोड़ में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी से शोभायात्रा के आगमन तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लिए इसके बाद वाहन से ही शहरी क्षेत्र का भ्रमण किए. अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि पूर्वी क्षेत्र से मिलन के बाद शाम में शोभायात्रा मस्जिद चौक पहुंचेगी, जहां लगभग आधा घंटा तक शोभायात्रा का ठहराव मस्जिद चौक में होगा. खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद उपायुक्त इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड होते हुए रूद चौक, पंडरा होते हुए बरवा टोली से लेकर अन्य क्षेत्रों का जायजा लिए. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने उपायुक्त को बताया कि शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण व पुलिस अधिक्षक हारिश बिन जमां ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन के द्धारा निर्धारित किए गए व शांति समिति की बैठक में पारित मार्ग ही शोभायात्रा निकाली जाये. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार, राजकुमार बैठा, लवकुश सिंह, प्रेम प्रकाश सहित सभी दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel