9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी व एसपी ने किया कंपोजिट कंट्रोल रूम निरीक्षण

ईद-उल-अजहा (बकरीद-2025) को लेकर तैयारियों की समीक्षा के क्रम में कंपोजिट कंट्रोल रूम और जिले के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया.

लोहरदगा. उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद-2025) को लेकर तैयारियों की समीक्षा के क्रम में कंपोजिट कंट्रोल रूम और जिले के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया और वहां मौजूद दंडाधिकारियों व कर्मियों से शहर की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाये तथा सतर्कता के साथ पंजी संधारण किया जाये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी भी उपस्थित थे. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों और चौक-चौराहों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूरी सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की वरीय पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुजाता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज, नगर परिषद प्रशासक मुक्ति किड़ो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रशासन की यह सक्रियता बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel