कुड़ू़ पचास प्रतिशत अनुदान पर किसानों को धान बीज उपलब्ध कराने का दावा महज घोषणा बनकर रह जा रही है. सोमवार को कुड़ू लैंपस में पचास प्रतिशत अनुदान पर धान बीज खरीदने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुड़ू लैंपस को पर्याप्त मात्रा में धान बीज नहीं मिल पाया है. लिहाजा किसानों की भीड़ देख कर लैंपस कर्मियों के हाथ-पांव फूल रहें हैं. बताया जाता है कि कृषि विभाग में निबंधित किसानों के बीच पचास प्रतिशत अनुदान पर धान बीज उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंड के आधा दर्जन लैंपस में कृषि विभाग के द्वारा धान बीज उपलब्ध कराया गया है. मांग के अनुरूप कुड़ू लैंपस में धान बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है. कुड़ू लैंपस में लगभग दो सौ पचास किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. निबंधित किसानों के बीच धान बीज की बिक्री शुरू की गयी तो किसानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. कुड़ू लैंपस के अध्यक्ष पौलुस लकड़ा ने बताया कि दो किस्म का हाइब्रिड धान बीज उपलब्ध कराया गया है. जितनी मात्रा में धान बीज की मांग की गयी थी उसका आधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. वैसे किसान भी लैंपस में पहुंच रहे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं है. जैसे-जैसे धान बीज कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा किसानों के बीच उसका वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

