10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेकेदार ने सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ा, परेशान हैं ग्रामीण

ठेकेदार ने सड़क का निर्माण अधूरा छोड़ा, परेशान हैं ग्रामीण

लोहरदगा़ जिले में विकास के नाम पर योजनाओं को अधूरा छोड़ देना संवेदकों की आदत बनती जा रही है. लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड के बदला पुल से लेकर फतेहपुर तक पथ निर्माण का कार्य भारद्वाज कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन संवेदक द्वारा डस्ट और मेटल गिराकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है. जिसके कारण बारिश के बाद आसपास के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कीचड़ से सनी सड़क पर अक्सर दुर्घटना हो रही है. रविवार को एक गर्भवती महिला को पितरौल से एंबुलेंस से लोहरदगा ले जाया जा रहा था कि एंबुलेंस कीचड़ में फस गयी. घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से इस एंबुलेंस को किसी तरह निकाला गया और गर्भवती महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऐसी घटनाएं लगातार घट रही है. यह पथ सूदरवर्ती पहाड़ी इलाके के तीन प्रखंड सेन्हा, पेशरार और किस्को से जुड़ती है और इसमें सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आना-जाना होता है. लेकिन ठेकेदार ने काम शुरू करने के बाद काम बंद कर दिया है. महुगांव टोंगरी के नीचे अक्सर दुर्घटना हो रही है. लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी है कि अविलंब सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाये या फिर पथ पर गिराये गये मेटेरियल को किनारे कराया जाये ताकि लोगों की जान माल की रक्षा हो सके. लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा तमाम नियमों को ताख पर रख कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. विभाग के अधिकारियों का निरीक्षण नहीं होने से संवेदक भारी गड़बड़ी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel