लोहरदगा़ संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक राजेंद्र भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत सृजन संगठन के पर्यवेक्षक शहजादा अनवर विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. सर्वप्रथम प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर को बुके और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड और मंडल अध्यक्षों की भूमिका बेहद अहम है. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर कांग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुंचानी होगी. उन्होंने बताया कि जिले में 66 पंचायत कमेटियों का सफलतापूर्वक गठन किया गया है जो संगठन की सक्रियता का प्रतीक है. अनवर ने कहा कि कांग्रेस की ताकत कार्यकर्ताओं की एकजुटता और अनुशासन में है. सभी अध्यक्षों को समर्पण के साथ पार्टी को और मजबूत बनाना होगा. आगामी 26 अगस्त को प्रदेश प्रभारी के राजू का ककरगढ़ और सुंदरू पंचायत में आगमन तय है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला और प्रखंड कमेटी आपसी में समन्वय बनाकर कार्य करें. जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि लोहरदगा जिला कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रखंड और मंडल अध्यक्षों की सक्रियता से जनता का विश्वास बढ़ेगा. कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनकी भागीदारी ही संगठन की वास्तविक शक्ति है. बैठक में कार्यकारी जिला अध्यक्ष शकील अहमद, रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, जिला महासचिव शाहीद अहमद बेलु, सलीम अंसारी, जिला सोशल मिडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, प्रदीप विश्वकर्मा, परवेज सिद्दीकी, जुगल भगत, सत्यदेव भगत, किशोर साहू, सुशील उरांव समेत काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

