16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड, पेयजल, बालू चोरी और किसानों की चिंता, हर मोर्चे पर प्रशासन सक्रिय है

ठंड, पेयजल, बालू चोरी और किसानों की चिंता, हर मोर्चे पर प्रशासन सक्रिय है

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में मासिक मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना भवन) सभागार में किया गया. उपायुक्त ने बताया कि नव निर्मित समाहरणालय का उद्घाटन राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाइन किया गया है. जल्द ही वर्तमान समाहरणालय से नये भवन में कार्यालय शिफ्ट कर दिये जायेंगे, जिससे आमजनों को एक ही परिसर में सुविधाएं मिल सकेंगी. डीसी ने कहा कि पेशरार और किस्को जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले पीवीटीजी व अन्य आदिम जनजातियों के पेयजल संकट को दूर करने के लिए सीएसआर, डीएमएफटी आदि मद से योजनाएं चुनी गयीं हैं. कई स्थानों पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को बंद पड़ी पुरानी योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है ताकि उन्हें जल्द ठीक कराया जा सके. कंबल वितरण के लिए निविदा प्रक्रिया जारी : उपायुक्त ने कहा कि जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कंबल वितरण के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है और पूरा होते ही पर्याप्त कंबल उपलब्ध हो जायेंगे. नगर परिषद और बीडीओ को चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बालू चोरी पर कार्रवाई : जिला में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बालू घाटों के आसपास कार्रवाई की गयी, जिससे अवैध उठाव और परिवहन में कमी आयी है. किसानों को रबी-जायद फसल के लिए प्रोत्साहन : डीसी ने कहा कि गेहूं, चना, सरसों, मक्का आदि के बीज अनुदानित दर पर लैंपस-पैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे हैं. सभी मौसम में फसल लेने से किसानों की आय बढ़ेगी और पलायन रुकेगा. माध्यमिक व इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कक्षाएं : उन्होंने बताया कि माध्यमिक व इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. लोहरदगा बाईपास का कार्य प्रारंभ हो चुका है और एजेंसी को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. श्रमिकों का निबंधन तेज करने, नगर परिषद को राजस्व बढ़ाने तथा बिना नक्शा पास बने मकानों व बिना ट्रेड लाइसेंस वाले दुकानों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. शोक-संदेश : कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार जाहिद अहमद के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel