लोहरदगा. चारमीनार ऐस्बेस्टस आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. यह बिरलानू कंपनी का उत्पाद है, जो सीके बिरला ग्रुप की कंपनी है. जो पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी है. उक्त बातें कंपनी के स्टेट हेड राजन कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि यह कंपनी 80 वर्ष पुरानी है. कंपनी व्यापार के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी र्निवहन ईमानदारी पूर्वक करता है. कंपनी ग्राहकों के साथ डीलरों के लिए भी तरह तरह के स्कीम लेकर आता है. चारमीनार सीमेंट की चादरें मजबूती के मामले में बेमिसाल है. यदि इसका इस्तेमाल सही तरीके से हो, तो यह पचास वर्षों तक सुरक्षित रहता है. लोगों में यह पसंदीदा ब्रांड है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा जिला में चारमीनार एस्बेस्टस आज सबसे लोकप्रिय है और लोगों की पहली पसंद है. मौके पर कंपनी की ओर से डीलर सीमेंट हाउस को कूलर प्रदान किया गया. मौके पर कंपनी के सेल्स आफिसर पंकज पांडेय, डिस्ट्रिब्यूटर बिनय अग्रवाल, मोहित राय, अरशद अंसारी, आदित्या उरांव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है