कुड़ू़ थाना क्षेत्र के लावागांई टोंका टोली व नर्सरी बगिचा में अवैध बालू डंपिंग करने की सूचना पर छापामारी करने पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के आवेदन पर कुड़ू थाना में चार आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज किया गया. खनन विभाग ने छापामारी करते हुए लगभग 13 हजार घनफीट अवैध बालू डंपिंग को जब्त कर लिया. खनन पदाधिकारी ने कुड़ू थाना को दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि लावागाई गांव के समीप अवैध रूप से बालू का डंपिंग यार्ड बनाया गया है़ साथ ही लावागाई कोयल नदी से बालू की अवैध निकासी की जा रही है. खनन पदाधिकारी खान निरीक्षक अजय कुमार महतो के साथ लावागाई पहुंचे व लावागांई से टोंका टोली जाने वाले रास्ते पर छापामारी शुरू की तो टोंका टोली से एक लाल रंग के ट्रैक्टर में बालू लोड हो रहा था. खान निरीक्षक जैसे ही आगे बढ़ें एक बाइक सवार लोगों ने सभी को रोक दिया़ इसी बीच लाल रंग का ट्रैक्टर बालू लोड कर भागने में सफल रहा. लावागाई टोंका टोली से लगभग छह हजार घनफीट तथा नर्सरी बगीचा से लगभग सात हजार घनफीट बालू अवैध रूप से डंप किया गया था. लावागाई कोयल नदी बालू घाट से किसी को बालू का खनन करने का खनन पट्टा नहीं दिया गया है ना ही लावागांई में किसी को बालू भंडारण का पट्टा दिया गया है. वापस लौटने के दौरान एक बाइक में कुछ लोग पहुंचे व खनन विभाग के कर्मचारी व खान निरीक्षक को गाली-गलौज व धमकी देने लगे. पुलिस ने चार नामजद पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

