किस्को़ लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा बीते दस दिनों से पूरी तरह ठप है़ नेटवर्क बाधित रहने से प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बैंक, प्रज्ञा केंद्र, मनरेगा कार्यालय समेत अन्य विभागों का ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो गया है़ अधिकारी-कर्मियों को जरूरी फाइलें अपलोड करने, भुगतान या रिपोर्ट भेजने में परेशानी हो रही है़ वहीं, आम लोगों को भी प्रमाण पत्र, पासबुक अपडेट, बैंकिंग सेवाएं और ऑनलाइन योजनाओं से जुड़े कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इंटरनेट सेवा सोलर बैटरी से संचालित होती है, जो खराब हो गयी है़ जिम्मेदार एजेंसी द्वारा अब तक बैटरी की मरम्मत या बदलाव नहीं किया गया है, जिससे सेवा बहाली की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है़ लोगों ने बीएसएनएल विभाग और संबंधित एजेंसी से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है़ ग्रामीणों का कहना है कि जब सभी जरूरी सेवाएं डिजिटल हो चुकी है, तो नेटवर्क व्यवस्था में ऐसी लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती़ विभाग की उदासीनता से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है़ आदिवासी नेताओं के साथ राहुल गांधी ने संवाद किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

