लोहरदगा़ लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग बरटोली गांव में अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी. गांव के कुछ लोगों ने डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए पति, पत्नी और उनके नौ वर्षीय बेटे की कुदाल और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर रात की है. वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गयी. डर के कारण अधिकतर ग्रामीण अपना घर छोड़कर भाग गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि हत्यारे फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मृतकों की पहचान 47 वर्षीय लक्षण नागेशिया, उसकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नागेशिया और नौ वर्षीय पुत्र रामविलास नागेशिया के रूप में की गयी है. परिवार के अन्य सदस्यों को हमलावरों ने कमरे में बाहर से बंद कर दिया : मृतक की बहू सुखमनिया नागेशिया ने बताया कि गुरुवार रात उसके सास-ससुर और छोटा देवर घर में सोये हुए थे. तभी गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर तीनों की हत्या कर दी. परिवार के अन्य सदस्यों को हमलावरों ने कमरे में बाहर से बंद कर दिया ताकि कोई बचाने न आ सके. सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है और प्रारंभिक जांच में डायन-बिसाही का विवाद सामने आया है. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

