7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लायें : थाना प्रभारी

स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लायें : थाना प्रभारी

सेन्हा. रविवार को सेन्हा थाना परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण थाना परिसर में घास और गंदगी जमा हो गयी थी. इसे देखते हुए थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने स्वयं सफाई अभियान की अगुवाई की. उन्होंने एसआइ अभिनाश कुमार राम, रविकांत प्रसाद और सभी चौकीदारों के साथ मिलकर थाना परिसर और प्रांगण की सफाई की. अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने सभी से स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज का निर्माण हम सबकी जिम्मेदारी है. बरसात के मौसम में विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने सभी चौकीदारों को निर्देश दिया कि वे हर सप्ताह अपने क्षेत्र के गांवों में बैठक कर स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा करें. उन्होंने ग्रामीणों को नल और चापानल के स्वच्छ जल का सेवन करने, पानी को उबाल कर पीने और घर के आसपास गंदे पानी के जमाव से बचने की सलाह दी. साथ ही ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने को कहा. अभियान में थाना प्रभारी वारिश हुसैन, पुअनि अभिनाश कुमार राम, रविकांत प्रसाद, रामेश्वर उरांव, दुर्गा महली, अजय कुमार, सुजीत उरांव, दिनेश यादव, बिना देवी, प्रतिमा देवी समेत अन्य सभी चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel