फोटो . बैठक को संबोधित करते भाजपा नेता कुड़ू लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी कुड़ू मंडल द्वारा हर घर तिंरगा अभियान व तिरंगा यात्रा को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय भवन में आयोजित किया गया. कार्यशाला में पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं विचारधारा का नाम है. भाजपा के लिए राष्ट्रहित व देश पहले हैं. देश को अंग्रेजी हुकुमत से निजात दिलाने के लिए हजारों आंदोलनकारियों ने अपना लहू भारत माता के गोद में बहाया है वीर सुपुत्रों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर भाजपा स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी मकानों में तिरंगा झंडा लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. इससे पहले महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर तथा वंदे मातरम गायन के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता दिवस को धूम धाम से मनाया जायेगा है. साथ ही हर घर तिंरगा के निमित्त प्रखंड के तमाम घरों में तिंरगा झंडा लगाया जायेगा इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिया गया है .13 अगस्त को बाइक रैली के माध्यम से भव्य तिंरगा यात्रा शहरी क्षेत्र मे आयोजित किया गया है. भाजपा नेता नवीन कुमार टिंकू ने कहा कि भाजपा हमेशा से केवल व केवल देशहित की बुनियाद पर काम करती है. आजादी के अमृत काल में हर घर तिंरगा कार्यक्रम के माध्यम से घर – घर तिंरगा झंडा लगाया जायेगा. मंच संचालन महामंत्री यदुनंदन तिवारी ने किया . मौक़े पर जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू, लक्ष्मी नारायण भगत,धीरज प्रसाद, सुदामा प्रसाद, राजू कुमार रजक,संजय चौधरी, राजेश प्रसाद, दुबराज वर्मा, यदुनंदन तिवारी, पंकज भारती, सुभाष यादव, शशि कुमार, सरजू कुमार साहु, प्रकाश सिंह, श्याम किशोर गुप्ता, किशोर महतो, अरुण साहु, नंदकिशोर महतो, चंद्रशेखर सिंह, शंकर महतो, गोविंद ठाकुर, महेश मिस्त्री सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

