लोहरदगा. लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिलों में बॉक्साइट परिवहन से जुड़े ट्रक मालिकों के विभिन्न एसोसिएशनों ने आंध्र प्रदेश की कंपनी एनएफएस से बड़ी बॉक्साइट परिवहन गाड़ियों का परिचालन बंद करा दिया है. इस पहल से लगभग 2000 छोटे ट्रकों और उनसे जुड़े लाखों लोगों के हितों की रक्षा हुई है. लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, विमरला और पाखर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल हाल ही में एनएफएस कंपनी के कार्यालय पहुंचा. वहां उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों और डायरेक्टर एस. सिद्धार्थ से मुलाकात कर यह स्पष्ट किया कि जब लोहरदगा, गुमला और लातेहार में बॉक्साइट के लिए सिर्फ छह चक्के वाले ट्रक ही चलते हैं, तो कंपनी ने छत्तीसगढ़ से बड़ी गाड़ियों में बॉक्साइट कैसे गिराया. कंपनी के डायरेक्टर एल. सिद्धार्थ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने एसोसिएशन से बात किए बिना बड़ी गाड़ियों का परिचालन किया. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी बड़ी गाड़ी बॉक्साइट के परिचालन के लिए इस्तेमाल नहीं की जायेगी. एसोसिएशन ने कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा बड़ी गाड़ियों का परिचालन किया गया, तो उनका सारा काम ठप कर दिया जायेगा. सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा है कि किसी भी बड़ी गाड़ी से बॉक्साइट लाने की अनुमति किसी भी कीमत पर किसी को नहीं दी जायेगी. इस मामले में एसोसिएशन के संरक्षक और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को भी अवगत कराया गया है. उन्होंने एसोसिएशन को इस संदर्भ में जिला प्रशासन को भी लिखित सूचना देने का निर्देश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सहसचिव अभय सिंह, रहमत अंसारी, शशि वर्मा, शकील अंसारी, इनामुल अंसारी, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा, तारकेश्वर महतो, विजय साहू, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद गुड्डू; झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव, प्रदीप कुमार; झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के कोषाध्यक्ष शशिकांत दास, संजय साहू; झारखंड पाखर ट्रक ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी इरशाद खान, दिलीप वर्मा, गजाधर महतो, मनीष केसरी, मोनू शराफ, शंकर राय, अरुण सिंह, साजिद खान, जमशेद कुरैशी, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद जसीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

