19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमजनों की सुरक्षा व राहत कार्य के लिए रहें तैयार : उपायुक्त

आमजनों की सुरक्षा व राहत कार्य के लिए रहें तैयार : उपायुक्त

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने विभिन्न जिलास्तरीय विभागों के पदाधिकारियों, बीडीओ और सीओ के साथ वर्चुअल बैठक कर भारी बारिश, वज्रपात व अन्य प्राकृतिक आपदाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. जिला में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे नदी-नालेे उफान पर हैं, इस वजह से आवश्यक सावधानी नहीं बरतने से जान-माल के नुकासान का खतरा बना रहता है़ सभी बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे खतरा वाले स्थान को चिह्नित और उसकी मार्किंग कर वहां सूचना पटट् व बैरिकेटिंग लगाये. किसी तरह के अफवाह को तुरंत दूर करें. लोगों में भ्रम की स्थिति नहीं पैदा होने दे़ं अत्यधिक बहाव वाले नदी-नालों, पुल-पुलिया आदि स्थानों पर लोगों को आगाह करने व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें. आसपास के ग्रामीणों के संपर्क में रहें ताकि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. संभव हो तो उस समय जब किसी नद-नाले में बहाव अत्यधिक हो तो उसमें बने पुल-पुलिया के जरिये होने वाले आवागमन को तुरंत रोक दें. लोगों से अपील करें कि अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में बिना कारण घरों से ना निकलें. किसी प्रकार की सूचना तुरंत पंचायत स्तर तक पहुंचाएं. सिविल सर्जन लोहरदगा को किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की स्थिति में चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को लोगों के बीच साफ पानी पीने की व्यवस्था करने का दिशा निर्देश जारी करने, कुआं व चापाकल से पानी का इस्तेमाल करने वालों को पानी साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाईयों की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को जिला में किसी प्रकार की आपदा से निबटने और इसके लिए अपने कार्यबल को तैयार रहने का निर्देश दिया. वज्रपात से संबंधित एडवाइजरी जारी करने का निर्देश भी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया. आम लोगों से अपील : उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि अतिवृष्टि से जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हुआ है वे अपने संबंधित बीडीओ, सीओ व जनप्रतिनिधि के माध्यम से जिला प्रशासन को सूचित कर सकते हैं. साथ ही बीडीओ-सीओ को निदेश दिया कि पीड़ित परिवार के अस्थायी आवासन व अन्य मूलभूत सुविधाएं तत्काल राहत अंतर्गत उन्हें मुहैया करायी जाये. वर्चुअल बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनुप कुमार हांसदा, प्रशासक नगर परिषद मुक्ति किड़ो, सभी बीडीओ, सभी सीओ समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel