17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐतिहासिक होगा लोहरदगा में बलदेव साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट

ऐतिहासिक होगा लोहरदगा में बलदेव साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लोहरदगा़ लोहरदगा में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन होने जा रहा है. आइपीएल की तर्ज पर बलदेव साहू मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नौ से 13 फरवरी तक बलदेव साहू महाविद्यालय स्थित क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्यसभा के पूर्व सांसद सह लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. उन्होंने बताया कि नौ फरवरी को शाम 4.00 बजे से भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में लोहरदगा के स्थानीय कलाकारों के साथ उर्सुलाइन बीएड कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी. इसके बाद शाम 5.30 बजे से रसियन बैंड की प्रस्तुति होगी. वहीं, बंगाल के कलाकारों द्वारा भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा. मैच के दौरान चियर लीडर भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. 10 फरवरी को बलदेव साहू मेमोरियल टी20 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ होगा. उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. 11 फरवरी को भी मुकाबले खेले जायेगे, जिसमें कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी. टूर्नामेंट का भव्य समापन 13 फरवरी को होेगा. प्रदर्शनी क्रिकेट मैच के बाद होगा फाइनल मुकाबला : समापन समारोह में राज्यसभा सांसद सह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. समापन समारोह में फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थिति रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी समारोह में शिरकत करेंगी. जिले को मिलती है अलग पहचान : इस आयोजन को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. प्रतिवर्ष होने वाले इस टूर्नामेंट में खेल और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलता है. खेल जगत और फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्तियां राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के आमंत्रण पर लोहरदगा पहुंचती हैं, जिससे जिले को अलग पहचान मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel