लोहरदगा़ बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा की महिला कबड्डी टीम ने रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता 25 से 27 सितंबर 2025 तक सेंट जेवियर महाविद्यालय, रांची में आयोजित हुई थी. तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची के साथ खेला गया. कड़े मुकाबले में बीएस कॉलेज की टीम कुछ अंकों के अंतर से पिछड़ गयी और उपविजेता बनी. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सभी ने सराहना की. हिंदी विभाग की छात्रा कोमल उरांव ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उनके उत्कृष्ट खेल की बदौलत उनका चयन विश्वविद्यालय टीम में किया गया. कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ शशि कुमार गुप्ता ने महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया और उनकी मेहनत एवं जुझारूपन की प्रशंसा की. उन्होंने खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. कॉलेज के शिक्षक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर डॉ सुमन कुजूर, डॉ एस एस शांडिल्य, डॉ रोशन खलखो, प्रो आनंद, प्रो शेरोन, पीटीआई सोनू बड़ाईक, अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ किस्को. उपायुक्त के निर्देशानुसार आरेया पंचायत में विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आधार अपडेट और नया आधार बनवाने, जीवन ज्योति बीमा, सामाजिक सुरक्षा बीमा, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा (रबी), ई-श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड से संबंधित कार्य किये गये. कैंप में काफी संख्या में लोगों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया. कुल नौ आधार, एक श्रम कार्ड, 17 फसल बीमा (रबी) और 13 आयुष्मान कार्ड बनाये गये. मौके पर जनसेवक संदीप भगत, वसीम अकरम व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

