33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमन-चैन के साथ मनायी गयी बकरीद

कैरो प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व पूरी श्रद्धा, उत्साह और शांतिपूर्वक माहौल में मनाया गया.

कैरो. कैरो प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व पूरी श्रद्धा, उत्साह और शांतिपूर्वक माहौल में मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में पहुंचकर इमाम की अगुवाई में विशेष नमाज अदा किये. इस मौके पर देश-दुनिया में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ की गयी और एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी गयी. नमाज के बाद लोगों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी भी दी. प्रखंड के कैरो, हनहट, नरौली, चरिमा, गराड़ीह, गितिलगढ़, उतका, नगजुआ और नगड़ा की मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. त्योहार को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा. प्रखंड, अंचल व थाना प्रशासन की ओर से सभी प्रमुख इबादतगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी और पुलिस बल की तैनाती की गयी. इस अवसर पर अनीश अहमद, मास्टर मुबारक हुसैन, जमील अख्तर, समीद अंसारी, मो. सनाउल्लाह, महबूब आलम, मज़ेबुल अंसारी, मकसूद खान, महताब आलम, मजुल अंसारी, रिजवान अंसारी, मो. सज्जाद, अख्तर अंसारी, रेयाज अंसारी, जोरावर खान, मुस्लिम अंसारी, ताहिर अंसारी समेत सैकड़ों लोग अपने-अपने मस्जिदों व ईदगाहों में मौजूद रहे. बकरीद का यह पर्व कैरो में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का सुंदर उदाहरण बनकर सामने आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel