लोहरदगा. निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 जून 2025 से 26 जून 2025 तक लोहरदगा जिला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 12 जून 2025 को सदर प्रखंड लोहरदगा, 13 जून 2025 को भंडरा, 14 जून 2025 को कुडू, 16 जून 2025 को कैरो, 17 जून 2025 को सेन्हा,18 जून 2025 को पेशरार और 19 जून 2025 को किस्को प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. ग्राम पंचायत स्तर पर नशा के विरुद्ध जागरूकता हेतु चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा. सभी प्रखंडों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 06 जून 2025 को प्रशिक्षण दे दिया गया है. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा लोहरदगा जिला के सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव, सभी प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) और सभी वीएलइ को जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है