13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लावागाई-बाघा पथ पर कोयल नदी में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण में लगे ट्रैक्टर को जलाने का प्रयास

लावागाई-बाघा पथ पर कोयल नदी में निर्माणाधीन पुलिया निर्माण में लगे ट्रैक्टर को जलाने का प्रयास

कुड़ू ़ थाना क्षेत्र के लावागांई-बाघा मुख्य पथ पर दक्षिण कोयल नदी में विशेष प्रमंडल लोहरदगा द्वारा संचालित उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण कार्य में लगे एक ट्रैक्टर व एक अन्य वाहन को अज्ञात अपराधियों ने जलाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो पाये. हालांकि घटना के पीछे साजिश रची गयी है या षड्यंत्र हैं पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होगा. अज्ञात अपराधियों पर कुड़ू थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि लावागांई-बाघा मुख्य पथ पर दक्षिण कोयल नदी में पुलिया निर्माण कार्य में लगे दो वाहन में आग लगा दी गयी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर व अन्य वाहन में लगी आग बुझ चुकी थी. पुलिस ने मौके पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ की तो अपराधियों के आने तथा जाने की जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बतायी. घटना में कोई अपराधिक संगठन का हाथ है या फिर लेवी की मांग को लेकर किसी उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होगा. मामले पर एसपी सादिक अनवर रिजवी ने पत्रकारों को बताया कि लावागांई9बाघा मुख्य पथ पर निर्माणाधीन पुलिया निर्माण कार्य मे लगे दो वाहन को जलाने का प्रयास करने की जानकारी मिली है. घटना के पीछे कोई अपराधिक संगठन है या उग्रवादी संगठन पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी. थाना प्रभारी लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel