कुड़ू़ प्रखंड के बडमारा गांव में विगत गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक सिंटू मुंडा की मौत हो गयी थी, जानकारी मिलने के बाद सांसद सुखदेव भगत के कुड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि लाल विकास नाथ शाहदेव परिजनों से मिलने बडमारा गांव पहुंचे. मृतक के परिजनों से मिल मामले की जानकारी ली. मौके से सांसद प्रतिनिधि ने कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा से फोन पर बात कर सरकारी सुविधाएं व राज्य सरकार द्वारा सड़क हादसे के शिकार को मिलने वाले मुआवजा राशि दिलाने की बात कही. बताया जाता है कि घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना सांसद सुखदेव भगत को दी. सांसद के निर्देश के बाद सांसद प्रतिनिधि यहां पहुंचे. बडमारा के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि को बताया कि पिछले एक साल से हाथी का झुंड गांव में पहुंच काफी नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कुछ दिनों से लाइट नहीं रहने से गांव के लोग काफी दहशत में हैं ग्रामीणों ने सोलर लाइट की व्यवस्था कराने की बात कही़ सांसद प्रतिनिधि ने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से फोन पर बात करते हुए लाइट व टार्च उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर राजीव टाना भगत, राजेंद्र उरांव, मुनि देवी, सोहन मुंडा, सुरेश उरांव तथा मृतक के परिजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

