20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असेसमेंट प्रशिक्षण से शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा

असेसमेंट प्रशिक्षण से शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित रिसोर्स कक्ष में बुधवार को टीचर नीड असेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यभर में 18 नवंबर से शुरू हुए दूसरे चरण के इस प्रशिक्षण में सेन्हा प्रखंड के सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. शिक्षकों ने कहा कि इस असेसमेंट से उनकी व्यक्तिगत दक्षता बढ़ेगी और शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा. यह आकलन वर्ष में दो बार पहला चरण अप्रैल और दूसरा वर्तमान नवंबर माह में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है. प्रशिक्षण में सेंटा एप के माध्यम से दो घंटे में 60 प्रश्नों का ऑनलाइन असेसमेंट लिया गया. टाटा सिनी ट्रस्ट के तरुण कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहायक साबित होगा. मौके पर प्रेमलता पूर्ति, उदय नारायण सिंह, प्रकाश भगत समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. लोहरदगा में 30 दिवसीय निःशुल्क घरेलू विद्युत उपकरण सेवा प्रशिक्षण 24 से

लोहरदगा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लोहरदगा (ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित) में 30 दिवसीय नि:शुल्क घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 नवंबर से किया जा रहा है. इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. प्रशिक्षण में चयनित ग्रामीण युवक-युवतियों को घरेलू विद्युत उपकरणों की सर्विसिंग, मरम्मत, वायरिंग, मोटर एवं पंखे की वाइंडिंग, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी समेत उद्यमिता विकास से संबंधित व्यावहारिक कौशल सिखाये जायेंगे. इसके साथ ही प्रतिभागियों को व्यवसाय योजना, मार्केट सर्वे, मूल्य निर्धारण, बैंकिंग प्रक्रिया एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवक-युवतियां पात्र हैं. संस्थान का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है. प्राथमिकता उन अभ्यर्थियों को दी जायेगी जो प्रशिक्षण के पश्चात अपना घरेलू विद्युत उपकरण सेवा केंद्र शुरू करने की इच्छा रखते हैं. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड/ जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, जाति प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel