13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी टिको कुड़ू में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.

फोटो वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कार्यक्रम में शामिल अभिभावक

कुड़ू. अविराम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी टिको कुड़ू में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. बच्चो व अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा फल का वितरित किया गया. मौके पर सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि परीक्षा परिणाम का रिपोर्ट कार्ड महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है और न इस बात का दबाव हो बच्चों पर कि वे किसी के जैसा बने अपितु वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, कौशल विकसित करें तब ही शिक्षा सार्थक होगी. अविराम स्कूल को कक्षा आठ तक की मान्यता मिल गयी है यहां सभी शिक्षक ट्रेंड हैं व पुस्कालय, विज्ञान, कंप्यूटर, आदि की उन्नत प्रयोगशालाएं हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित हैं. अविराम स्कूली शिक्षा जो आधार है बच्चो के लिए उसको विश्वस्तरीय बनाने के लिए जो कार्य कर रहा है वह दिखने लगेगा. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सभी बच्चे का अधिकार है इसीलिए अविराम में कोई री एडमिशन फीस आदि नहीं लेता है और शुल्क भी न्यूनतम रखा गया है, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए अभिभावकों के साथ नियमित संवाद स्थापित किया जाता है,जल्दी ही छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध होने जा रही है व नि:शुल्क प्रवेश चल रहा है आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष प्रावधान हैं, बच्चो को बिना बोझ के शिक्षा संस्कार देने की ओर अविराम स्कूल अग्रसर है. मौके पर प्यारी, रौशन, सुनीता,काजल,संगीता, अफसाना,अनुषा, पूना, खालिदा,शबनम तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel