सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित नौजवान कमेटी सेन्हा ने कब्रिस्तान के समीप मैदान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.इफ्तार से पूर्व मौलाना जिब्राइल अहमद ने दुआ मांगी.उन्होंने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को बताया कि पवित्र रमजान माह में रोजादार की दुआएं कबूल होती है. इफ्तार से पहले अल्लाह से नेक दुआ मांगे तो जरूर कबूल होगा.गांव सहित क्षेत्र में अमन चैन और शांति के साथ समृद्धि आए और लोगों में आपसी भाईचारगी और अल्लाह मोहब्बतें दें. कहा कि जो रोजा रख रहे हैं, उनको और जो नहीं रखें हैं उन सभी को अल्लाह नेक रास्ते पर चलने की हिदायत आता फरमाये. उन्होंने बताया कि रोजेदार को एक खजूर या पानी से रोजा खुलवाने में काफी शबाब है और पवित्र रमजान माह में गरीब असहाय के लिए जकात फ़ितरा अदा करें. जिसे जरूरत मंदों का सहयोग हो सके तथा अमीर गरीब छोटे बड़े सभी लोग को ईद की नमाज में खुशी से शामिल करें. मौके पर सदर मुख्तार अंसारी,सेक्रेटरी अजरूद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद,अब्दुल मन्नान,मकबूल, अफरोज आलम,बाबर अंसारी समेत अन्य मुस्लिम धर्मावलम्बी के गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

