लोहरदगा़ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम लोहरदगा में जिला प्रशासन लोहरदगा के आयुष विभाग के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर उपायुक्त ने जिलेवासियों को संदेश देते हुए कहा कि योग ऐसी क्रिया है जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है. योग को हमें अपने जीवन शैली में अपनाना चाहिए. योग अपनाएं और निरोग रहें. योग हमें कई साध्य एवं असाध्य बीमारियों से बचाता है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सिविल सर्जन डॉ शंभूनाथ चौधरी, अवर निबंधक सुभाष दत्ता, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा समेत विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी, जिला आयुष समिति के सदस्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें : दीपक कुमार लोहरदगा़ बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आरसेटी निदेशक सुरेश भगत, आरसेटी स्टाफ और अनेक प्रशिक्षुओं ने मिल कर योग किया. निदेशक ने योग के महत्व के बारे में बतला़ कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से पूरे विश्व में 21 जून 2015 से योग दिवस मनाया जा रहा है, इस वर्ष का थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है. संकाय सदस्य दीपक कुमार ने विभिन्न तरह के योग के आसन्न को बताया और इसका अभ्यास कराते हुए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की. संकाय सदस्य राजीव कुमार ने कहा कि योगाभ्यास से मन, मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, योग दिवस मना कर हम अपनी संस्कृति का सम्मान करते हैं साथ ही पूरे विश्व में अच्छे स्वास्थ्य और शांति का भी संदेश देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

