सेन्हा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ संजीत आनंद ने महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने और स्वस्थ रहने की सलाह दी. उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी और छोटा परिवार सुखी परिवार के महत्व को बताया. चिकित्सक ने गर्भनिरोधक उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि अनचाहे गर्भ से बचाव के स्थायी और अस्थायी दोनों विधियां उपलब्ध हैं. स्थायी विधि के तहत महिलाओं के लिए बंध्याकरण सबसे सुरक्षित उपाय है. वहीं, अस्थायी विधियों में माला डी, कॉपर टी सहित अन्य विकल्प हैं. गुरुवार को आयोजित शिविर में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयी 60 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के डॉ श्रीनिवास राव और एनएम की देखरेख में किया गया. स्वास्थ्य सहियाओं को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में अन्य महिलाओं से संपर्क कर अगली बार अधिक से अधिक लाभुकों को शिविर से जोड़ें ताकि महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर हो सके. मौके पर परिवार नियोजन बीटीटी उषा किरण तिर्की, स्वास्थ्य सहिया शकुंतला देवी, मरियम टोप्पो, ललिता शुक्ला, सीमा उरांव, भाग्यमनी देवी, बिंदु कुजूर, पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी, चंचला देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

